Pages

Showing posts with label Poems. Show all posts
Showing posts with label Poems. Show all posts

Friday, June 12, 2009

The Spirit



Everything can be snatched away from me.
Everything can be lost by me.
I might be rendered totally hopeless and helpless.
But the spirit would live for what is so dear to me.

I have soul of the wolf inside,
that eggs me on for one more fight,
he can be bruised, battered, and left to die.
But I won’t give up, the wolf will fight.
From the ashes I will rise as the phoenix to the sky.

I know it won’t be easy, the enemy is strong,
and the one strongest is none but me.
But I won’t hide and I won’t cry,
and I won’t loose what I hold so precious, my heart and the spirit inside.

Sunday, June 7, 2009

खोया मुकाम...


ऐसा लगता है कुछ टूट सा गया है...
पिछले मोड़ पे कोई मुकाम छूट सा गया है...
पीछे मुडके वापिस जाने की कोशिश भी कर ली मैंने,
पर वापसी की राह कही खो सा गया है...

कोई पुकार लेता हमे वहा से शायद तो कदम बढाता भी मैं पर,
मेरे साथ मेरी यादों ने भी वहा से रुखसत लिया है...
अब आगे बढूँ ये भी मुमकिन नही लगता,
मेरे आगे कोई राह भी तो दीखता नही है...
अब तो मेरे साथ वक्त भी ठहर सा गया है,
अंधेरे जंगल में वो भी कही राह भटक सा गया है...
शायद मौत का इंतज़ार भी अब बेमानी सा है,
वो भी शायद किसी और ही राह बढ़ गया है!

Thursday, June 4, 2009

जिंदगी के कुछ अनसुलझे सवाल!


ऐसा क्यूँ है के जिस सवाल का जवाब नही होता, वही चाहता हूँ मै पूछना?
ऐसा क्यूँ है के जो बात कहनी है उसके लिए सही शब्द नही चुन पता?
ऐसा क्यूँ है के जानता हु कोई कवि नही मै, फ़िर भी यूँ ही बेमतलब कलम रहता हूँ चलता?
ऐसा क्यों है के उम्मीदी के अंधेरे में भी किसी रौशनी का इंतज़ार ख़त्म नही होता?
ऐसा क्यूँ है के जिसकी तलाश है वो खुदा कही नही मिलता?
ऐसा क्यूँ है के दिल तो था पत्थर का, पर लगता है सीने में कोई खंजर सा चुभा हुआ?
ऐसा क्यूँ है के जब आँखों में आंसू नही फ़िर भी कुछ पलकों से बहार छलकने को तरसता?
ऐसा क्यूँ है के किसी को दो पल की खुशी देने क काबिल नही मै, फ़िर भी ख़ुद ही मुस्कुराने की कोशिश हु करता?
ऐसा क्यूँ है के अकेले रहना ही बेहतर जनके भी दोस्तों का साथ नही छोड़ सकता?
ऐसा क्यूँ है के जनता हु मौत में ही मिलेगी शान्ति मुझे, फ़िर भी जीना नही छोड़ता?
ऐसा क्यूँ है के जिस सवाल का जवाब नही होता, वही चाहता हूँ पूछना?


Tuesday, June 2, 2009

राहे ज़िन्दगी




थक गया हु राहे ज़िन्दगी में चलते-चलते, ठोकरें खाते-खाते और संभलते-संभलते!



कोई साया भी नहीं जो ठहर लूँ दो पल को, कोई हमसफ़र भी नहीं दो बाते करने को साथ में!



अब तो खो गया है मंज़िल का पता भी कही, भटक गया हूँ राह पिछले किसी मोड़ पे!






न जाने फिर भी क्यूँ चला जा रहा हूँ मै, यूँ ही भटकता हुआ इस अनजान वीराने में…



अपने कदमो की आहात भी एक शोर सी लगती है अब, आदत जो हो गयी है खामोश सन्नाटे की!



अब तो दिल की हर ख्वाहिश दफना दी है मैने, छुपा था जो हर हसरत में मेरी, कुछ खोने या कुछ न पाने का डर॥



बस एक ही तम्मान्ना लिए अब तो आगे बढ़ रहा हूँ मै, शायद हो अगला मोड़ ही इस राह का अंत!!






Thursday, May 28, 2009

Only Redemption can be Sought is Atonement by Death!!




For the sins of the past, one seeks what is lost.


Only condemnation to be found and no redemption can be sought.


Only solace one can find is in atonement by death.


One can only hope that death doesn’t elude the eternally condemned soul!

Tuesday, April 14, 2009

Friend...

He is the friend I have always hated the most.
He is the one who has been with me the most.

It's said the truest of the friends stay by your side when you are in a problem,
that makes him the best.
He has been with me when there was no sign of the rest.

I have tried to avoid him him, tried to dispel his influence on me,
tried to run away far from him. But he has stuck with me forever.
He promised to be there when my final moment is near.

To prove that he is the truest, he will write his own name on my tombstone,

that will shine through the coming many-many years...


"Here lies the true friend of Failure!!"




Wednesday, March 18, 2009

Buzy Life

Busyness is the buzzword today.
Every one is busy in their own way.
Its like being busy is the way of life.
Someone is busy making something, someone is busy breaking something.
Someone is busy entangling others life, Someone is busy untangling own life.
Someone is busy enjoying life, someone is busy running from life.
Whoever they are, wherever they are, whatever they do, they all seem just too busy.

Then why am I, one among these busy bees, cant find the reason to be busy.
The way of everyone elses life, why it isn't mine?
Am I alive or am I busy watching everyone else being busy?
Whatever it is, I just hope when my time is up,
I'm not too busy for appreciating the unbusy life I had or for deciding,
if the afterlife I would have, will be busy or unbusy!

Saturday, February 28, 2009

कशमकश ज़िन्दगी की!

कहनी है शायद कोई कहानी मगर, मैं बोलता भी नहीं, कोई समझता भी नहीं!
जाना है कही दूर ज़माने से मगर, चलता भी नहीं, मैं ठहरता भी नहीं!
खोया हूँ कही अपने आप में मगर, कोई मिलता भी नहीं, मैं ढूंढ़ता भी नहीं!
रात का साया है हर ओर मगर, सोता भी नहीं, मैं जगता भी नहीं!
दिल में कुछ टीस सी है मगर, रोता भी नहीं, मै हँसता भी नहीं!
ना जाने क्या चाहता हूँ मगर, कुछ मिलता भी नहीं, मै कुछ खोता भी नहीं!
ज़िन्दगी यूँही गुज़रती नहीं मगर, मरता भी नहीं, मै जीता भी नहीं!!!


--------किसी दुश्मन से ज़िन्दगी मांगी थी शायद, जो ज़िन्दगी ही दुश्मन हो गई है!
किसी दोस्त से मौत मांगी थी शायद, जो मौत भी बेवफा हो गई है!!